नई दिल्ली: आईपीएल का आगाज 26 मार्च से होने जा रहा है. पहले मैच में चेन्नई और कोलकाता के बीच भिड़ंत होगी. आईपीएल में इस बार 2 नई टीमों की एंट्री होने जा रही है.
मौजूदा आईपीएल में कई दिग्गज खिलाड़ी खेलते नजर नहीं आएंगे और कुछ खिलाड़ियों के करियर का ये आखिरी आईपीएल हो सकता है. इनमें एमएस धोनी भी शामिल हैं. हम आपको उन 5 खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं जिनसे सभी गेंदबाज कांपते हैं. इन बल्लेबाजों के लिए कोई भी टारगेट हासिल करना मुश्किल नहीं है. आईपीएल में इन 5 खिलाड़ियों ने सबसे ज्यादा छ्क्के जड़े हैं जिनसे सभी विरोधी बल्लेबाज खौफ खाते हैं.
सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज
रोहित शर्मा- मैच 208, 227 छक्के
एमएस धोनी- मैच 193, 219 छक्के
एबी डीविलियर्स- मैच 170, 251 छक्के
कायरन पोलार्ड- मैच 160, 214 छ्क्के
क्रिस गेल- मैच 141, 357 छ्क्के
क्रिस गेल के नाम सबसे ज्यादा छक्के
आईपीएल इतिहास में सबसे छक्के जड़ने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम दर्ज है. गेल ने 141 मैचों में 357 छक्के जड़े हैं. वे इस बार आईपीएल खेलते नहीं दिखेंगे. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को आगे ले जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी भी छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में पीछे नहीं हैं. उन्होंने 193 पारियों में 219 छक्के लगाए हैं और इस सूची में चौथे स्थान पर काबिज हैं.
वह 2008 में उद्घाटन सत्र के बाद से CSK का नेतृत्व कर रहे हैं और टीम को अभी तक 4 बार IPL का खिताब दिला चुके हैं. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. चेन्नई मौजूदा चैंपियन भी है.
रोहित शर्मा के नाम 227 छक्के
इस सूची में तीसरा नाम मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का है. भारतीय खिलाड़ियों में रोहित IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित के नाम लीग में 227 छक्के हैं जो उन्होंने 208 पारियों में लगाये हैं.
रोहित ने अपने नेतृत्व में मुंबई टीम को 5 बार खिताबी जीत दिलाई है, इसके अलावा उन्होंने अपनी टीम के लिए 213 मैचों में 5611 रन बनाये हैं. मुंबई को अपना पहला मैच दिल्ली के खिलाफ 27 मार्च को खेलना है. मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज कायरन पोलार्ड भी सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों में शीर्ष पांच में हैं.
उन्होंने अब तक खेली गई 160 पारियों में 214 छक्के लगाए हैं. पोलार्ड टीम के मध्यक्रम में अहम भूमिका निभाते हैं उन्होंने IPL करियर में 29.98 की औसत से 3268 रन बनाए हैं इसमें 16 अर्धशतक शामिल हैं. ये सभी ऐसे बल्लेबाज हैं जिनसे विरोधी गेंदबाज खौफ खाते हैं.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.
Content retrieved from: https://zeenews.india.com/hindi/zee-hindustan/sports-news/you-will-be-surprised-to-know-records-of-these-5-players-in-ipl-last-batsman-is-very-special/1125120.